2 सितम्बर 2014, कानपुर :
कांग्रेस नगर ग्रामीण के नए अध्यक्ष अभिजीत सिंह सांगा के अभिनंदन समारोह में कांग्रेसियों ने पार्टी को फिर से पटरी पर लाने का संकल्प लिया। सोमवार को पहली बार तीनों इकाइयों के अध्यक्ष एक मंच पर आए। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और पूर्व सांसद राजाराम पाल ने युवाओं से पार्टी को आगे ले जाने का आह्वान किया। इस मौके पर तिलक हाल कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा रहा। इससे पहले अध्यक्ष सांगा जुलूस के साथ शहर से होते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर फूलमालाओं से उनका स्वागत किया।
श्रीप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नींव बहुत गहरी है। यह फिर से अपने नए स्वरूप में सामने आएगी। इसके लिए चुने गए युवा अध्यक्षों की टीम कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगी। उनका पूरा सहयोग नई टीम के साथ रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजाराम ने कहा कि यह पहली बार है कि जनपद की तीनों इकाइयों के अध्यक्ष एक साथ एक दिशा में काम करने को तैयार है। यह अच्छा संकेत है। इसी आधार पर कांग्रेस कानपुर से फिर इतिहास रचने में कामयाब होगी।
पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र ने कहा कि पार्टी के अंदर आज जो जोश दिख रहा है, उससे साफ है कि कांग्रेस फिर से अपने खोए अस्तित्व को प्राप्त करेगी। समारोह से पहले सांगा ने बिठूर के ब्रहवर्त घाट पर गंगा पूजन किया।
कार्यक्रम का संयोजन पीसीसी सदस्य सियाराम पाल ने और संचालन कार्यकारी अध्यक्ष अशोक धानविक ने किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, देहात अध्यक्ष नीतम सचान, महेश दीक्षित, पवन गुप्ता, संजीव दरियाबादी, शंकरदत्त मिश्र, निजामुद्दीन, नरेश कटियार, नंदराम सोनकर, देवी प्रसाद तिवारी, धर्मराज सिंह, शैलेंद्र दीक्षित, राधेश्याम कश्यप, नरेश, डा. रमेश, रीतेश यादव, बाबूराम, कमल शुक्ल, प्रगत सिंह, जगत प्रसाद, राम लखन, हीरालाल, योगेंद्र दुबे, संतोष त्रिपाठी, कृष्ण दत्त, फतेहबहादुर गिल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।