कानपुर, 15 जून 2015 :
सोमवार को जलसंस्थान महाप्रबंधक जवाहर राम के सामने ग्रामीण कांग्रेसियों ने तल्ख तेवर दिखाए। बोतल में गंदा पानी दिखाने के बावजूद महाप्रबंधक की टालमटोल से नाराज कांग्रेसी घेराव कर नारेबाजी करते रहे। इससे दफ्तर का माहौल गरम रहा।
हुआ यूं कि नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अभिजीत सिंह सांगा के नेतृत्व में पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र और अन्य कांग्रेसी नेता जलसंस्थान दफ्तर में महाप्रबंधक को ज्ञापन देने पहुंचे थे। यहां सांगा और भूधर नारायण मिश्र ने बोतल में गंदा पानी दिखाते हुए साफ पानी की मांग रखी तो जल संस्थान महाप्रबंधक बोल पड़े सब ठीक है। इस पर कांग्रेसी नेता भड़क गए। महाप्रबंधक का घेराव कर काफी देर तक सरकार व अफसरों के खिलाफ नारे लगाए। पूर्व सांसद राजाराम पाल, नरेशचंद्र त्रिपाठी, महासचिव विकास अवस्थी, मोहित दीक्षित, ऊषा रानी कोरी, पवन दीक्षित इस दौरान वहां मौजूद थे।
इन मांगों पर आवाज बुलंद
- आवास विकास कल्याणपुर में दूषित जलापूर्ति बंद हो।
- टूटी पाइप लाइनें व पानी की टंकियां ठीक कराएं।
- जलापूर्ति की समयावधि बढ़ाएं, गुणवत्ता जांचते रहें।
- खराब हैंडपंपों की मरम्मत हो, सीवर लाइनें ठीक कराएं।