19 जुलाई, 2012
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
ब्रह्म समाज एकता संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को चौकाघाट स्थित
सांस्कृतिक संकुल में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से
फैसला किया गया कि ब्राह्मण को एकजुट करने के लिए उत्तर प्रदेश को नौ जोन में बांट
कर ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
समिति के संरक्षक मुख्य अतिथि राजेश दीक्षित ने कहा कि
ब्राह्मणों के सामाजिक, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक विकास के लिए हम संघर्ष करते रहेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष व संचालक अरुण दीक्षित ने कहा कि जल्द ही लखनऊ में भव्य सम्मेलन
किया जाएगा। कानपुर के पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र ने एकजुट होकर अपने अधिकार
की लड़ाई लड़ने की अपील ब्राह्मण समाज से की। आयोजक गंगासहाय पांडेय ने समाज के
लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए पहल करने की अपील की। अध्यक्षता करते कनुप्रिया
अग्निहोत्री ने प्रत्येक जिले में समिति का गठन करने और समाज के हित में संघर्ष
करने पर जोर दिया। इस मौके पर अमितराज दीक्षित, पीएन पांडेय, राकेश मिश्र, गुरूप्रसाद शुक्ल आदि ने संबोधित किया।
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.