आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन ने संगठन के चार्टर ऑफ डिमांड पर सकारात्मक पहल करने और मांगों को मंजूरी दिए जाने तक आन्दोलन को जारी रखने की बात रखी. पत्र में स्पष्ट किया गया कि वाराणसी मंडल पर धरना प्रदर्शन किये जाने के बाद प्रबन्धन की पहल नहीं होने के कारण भारतीय जीवन बीमा निगम के विरोध में असहयोग आन्दोलन किया गया.
इसके उपरांत पुनः प्रबंध को पत्र लिखकर सभी तथ्यों से अवगत कराया गया, कि सार्थक वार्ता नहीं होने की स्थिति में एक बार फिर से वाराणसी मंडल पर धरना करने के लिए अभिकर्ताओं को विवश होना पड़ेगा. किन्तु वाराणसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री जी.एस.दोलिया जी ने आश्वासन दिया कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत पहल करते हुए अध्यक्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम को पत्रक अग्रसारित करेंगे और साथ ही संस्था भी नहीं चाहती कि उनकी छवि धूमिल हो या किसी भी तरह की व्यवसायिक क्षति हो.
इसी कारणवश फिलवक्त के लिए आन्दोलन को 45 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब यदि आगामी 45 दिनों में भी प्रबंध कोई अपेक्षित कदम नहीं उठाता है तो आन्दोलन को पुनः जारी करते हुए अभिकर्ता अपनी समस्याएं उठाएंगे.