आल इंडिया इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन की ओर से अभिकर्ताओं एवं संस्था के हितों को लेकर भर्तोया जीवन बीमा निगम के उच्च अधिकारी वर्ग का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए संस्था ने कुछ अहम बिन्दुओं पर अपनी बात रखी, जिससे मुख्य संगठन बीमाकर्ताओं की आवश्यकता पर ध्यान दे सके.
इन अहम तथ्यों के अंतर्गत सर्वप्रमुख अभिकर्ता की पालिसी से संबंधित तथ्य है कि एक पूर्णकालिक अभिकर्ता अपना समस्त जीवन संस्था के नाम समर्पित करते हुए परिश्रम करता है और संस्था की छवि बनाते हुए जीविकोपार्जन करता है और कभी नहीं चाहता की उसकी पालिसी मृत्युदाता के रूप में परिवर्तित हो जाये पर किसी कारणवश यदि ऐसा हो जाये तो संस्था अभिकर्ता के ऊपर अविश्वास दिखाते हुए उसकी एजेंसी को ही निरस्त कर देती है अथवा उसे वाच लिस्ट में रख देती है जो बिल्कुल अनुचित है. इस तेः की कार्यवाही पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए.
इसके साथ ही अन्य बहुत से बिन्दुओं जैसे वर्तमान परिवेश को ध्यान में नहीं रखते हुए नियमावली में संशोधन कर देना, जीएसटी आदि को इंश्योरेंस सेक्टर पर लागू करना आदि बीमाधारकों के हित में नहीं है, जिसमें बदलाव होना चाहिए.