आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन की प्रमुख मांगों को लेकर केंद्रीय संगठन द्वारा संबद्ध संगठनों के अनुपालन हेतु सर्कुलर जारी किया गया. सर्कुलर के माध्यम से कहा गया की सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, मंडल प्रबन्धक महोदय सहित शाखा प्रबंधकों को अपनी आंदोलनात्मक कार्यवाही सूचनार्थ प्रेषित किया गया.
भारतीय सरकार के वित्तमंत्री द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम की अपनी 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने के निर्णय की घोषणा की गयी, जिसके लिए संगठन द्वारा मांग की जा रही है कि इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाये.
इसके अतिरिक्त संगठन के चार्टर ऑफ डिमांड वर्ष 2003-04 पर वार्तालाप करते हुए इसे मंजूरी दी जाने की भी मांग रखी गयी. जिसके पूरा नहीं होने पर विभिन्न चरणों में आंदोलनात्मक कार्यवाही की जाएगी. सर्कुलर के माध्यम से सभी जानकारी अभिकर्ताओं के मध्य प्रेषित की गयी.