आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन द्वारा प्रेषित चार्टर ऑफ डिमांड के संदर्भ में वाराणसी के भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक को ज्ञापन सौंपते हुए जानकारी दी कि चार्टर ऑफ डिमांड काफी समय से उच्च प्रबंध के पास लंबित पड़ा हुआ है. इसको लेकर कार्यकर्ता लम्बे समय से चरणबद्ध आन्दोलन कर रहे हैं. जिसकी सूचना भी समय समय पर ज्ञापनों के जरिये उच्च प्रबन्धन तक पहुंचाई जाती रही है लेकिन फिर भी प्रबंधन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
इसके लिए सभी अभिकर्ताओं ने मांग की है कि वार्तालाप किया जाये और केन्द्रीय नेतृत्व को भी उसमें आमंत्रित किया जाये ताकि सभी लंबित पड़े मुद्दों पर बात हो सके. यदि ऐसा नहीं किया गया तो संगठन वाराणसी मंडल पर आंदोलनात्मक कार्यवाही करने के लिए विवश हो जायेगा और यह पूर्व रूप से लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत किया जायेगा, जिसमें देश के कोने कोने से अभिकर्ता भाग लेंगे.