आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन द्वारा जारी अन्दोलानात्मक कार्यवाही के संबंध में भारतीय जीवन बीमा निगम को सूचित किया जा रहा है कि पूर्व निश्चित कार्यक्रम के अनुसार संस्था की मांगों पर विचार करने के लिए अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन आरम्भ किया गया था, किन्तु प्रबंध के किसी भी प्रतिनिधि द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से आगे भी आंदोलनात्मक कार्यवाही जारी रहेगी.
इसी आंदोलन के तहत आगामी 9 जनवरी, 2012 को क्षेत्रीय कार्यालय, उत्तर मध्य क्षेत्र कानपुर में आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन के द्वारा चक्का जाम के अंतर्गत धरना दिया जायेगा. इसी ले साथ साथ सभा में यह निर्णय भी लिया गया है कि प्रबन्धन भारतीय जीवन बीमा निगम के साथ अभिकर्ताओं का असहयोग आन्दोलन चलता रहेगा जो कि शाखाओं से लेकर डिवीज़नों और क्षेत्रीय कार्यालयों तक प्रभावी होगा. इस असहयोग आन्दोलन के तहत अभिकर्ता प्रबंधन के हित की किसी भी व्यवसायिक पहल में सहयोग नहीं करेंगे. यह 8 जनवरी, 2012 तक ऐसे ही निरन्तर जारी रहेगा.