कानपुर से कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र की अगुआई में पूर्व सांसद व अन्य विधायकगणों ने आम जनमानस की कुछ गंभीर समस्याओं के लिए आवाज उठाते हुए कानपुर के जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोंविंद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अंतर्गत कानपुर के कॉंग्रेस सांसद व विधायकगणों ने आग्रह किया है कि खाद्य पदार्थों, पेय पदार्थों एवं दवाओं में मिलावट व जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कठोरतम दंड के कानून बनाए जाए, जिसके संबंध में प्रस्ताव देते हुए उन्होंने ज्ञापन में कुछ अहम बिंदुओं का जिक्र किया।
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.
© Bhudhar Narayan Mishra & Navpravartak.com.
Terms Privacy