कानपुर में केस्को (कानपूर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी) के सबस्टेशनों पर दलालों के बिना कोई काम न होने के गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, निजामुद्दीन खान, इखलाख अहमद, डेविड, पार्षद सरदार अमन दीप सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में यह ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि उमस भरी गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती जनता के लिए गंभीर मुसीबत बन गई है। फॉल्ट के नाम पर लंबे समय तक बिजली कटौती किए जाने से छोटे-छोटे उद्योग भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि अघोषित बिजली कटौती तुरंत बंद की जाए।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केस्को द्वारा विशेष कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए मानक से हटकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इन मीटरों की टेस्टिंग आईआईटी से कराने की मांग की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मीटर रीडर बिना रीडिंग लिए ही बिल भेज रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। जर्जर खंभों को बदलकर बिजली हादसों को रोके जाने की भी मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान शशिकांत दीक्षित, पूर्व पार्षद विजय नारायण शुक्ला, गोपाल पासवान, बृजेश त्रिपाठी, फहद अब्बासी, संजय शुक्ला, राम चन्द्र गुप्ता, वीरेंद्र चतुर्वेदी, मो रफीक, विमल तिवारी, मुन्ना शुक्ला, चंद्र मणि मिश्रा समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेसियों ने केस्को प्रबंधन से इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने की अपील की और इसे लेकर भविष्य में आंदोलन की चेतावनी दी।