शहीदी दिवस के अवसर पर देश
के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर उनका नमन किया जाता है. साथ
ही स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका का निर्वहन करने वाले अधिनायकों को भी इस
दिन याद किया जाता है, प्रतिवर्ष अलग अलग दिनों में मनाया जाने वाले शहीदी दिवस को
30 जनवरी के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के रूप में भी देश भर
में मनाया जाता है.
इसी क्रम में कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में तिलक हॉल के अंतर्गत बापू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का
आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत पूर्व विधायक श्री भूधर नारायण मिश्रा जी के द्वारा
महात्मा गांधी जी को याद किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
समग्र संसार को
सत्य और अहिंसा का शांत किन्तु शक्तिशाली हथियार देने वाले महापुरुष महात्मा गांधी
जी की हत्या नाथूराम गोडसे द्वारा 30 जनवरी, 1948 में कर दी गई थी. परन्तु अपने आदर्शों और सिद्धांतों
की वजह से वो आज भी देशवासियों के दिलों में बसते हैं.
श्री भूधर नारायण मिश्रा जी ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए बताया कि हम सभी को महात्मा गांधी जी के दिखाए सत्य, अहिंसा एवं त्याग के मार्ग पर चलना चाहिए एवं उनके विचारों के अनुरूप देश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए.
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.