दिनांक – 9 अक्टूबर, 2018
मेस्टन रोड, कानपुर
उत्तर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस कमेटी द्वारा गुजरात में उत्तर- भारत के निर्दोष लोगों पर हो रही हिंसा, मारपीट तथा एक लाख से ज़्यादा उत्तर- भारतीयों के गुजरात से पलायन के विरोध में भूधर नारायण मिश्रा व उनके साथी कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. यह जुलूस कानपुर के मेस्टन रोड स्थित तिलक हॉल से कोतवाली चौराहे तक निकाला गया, जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का दोमुहा पुतला फूंका गया.
प्रदर्शन व पुतला दहन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष हरिप्रकाश अग्निहोत्री, भूधर
नारायण मिश्रा, शंकर दत्त मिश्रा, निजामुद्दीन खां, इकबाल अहमद, कमल जायसवाल, अशोक
धानविक, राजकुमार यादव व नौशाद आलम मंसूरी आदि उपस्थित थे.
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.