उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की स्मृति में कमल नेहरू पार्क, जवाहर नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान भूधर नारायण मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, "पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए वृहद स्तर पर पौधरोपण की आवश्यकता है। हमें प्रदूषण मुक्त समाज बनाने के लिए संकल्प लेना चाहिए ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।" उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरप्रकाश अग्निहोत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "प्रदूषण के चलते छोटे-छोटे बच्चे सांस के मरीज बन रहे हैं और मौसम में भी विपरीत असर पड़ रहा है। इसलिए आज जरूरत है कि हम सभी सजग रहें और वृक्षारोपण करके प्रदूषण मुक्त शहर बनाने में योगदान दें।" उन्होंने इस पहल को व्यापक बनाने की अपील की और सभी से इसमें भाग लेने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया और अपने-अपने विचार साझा किए। सभी ने मिलकर राजीव गांधी जी के सपनों को साकार करने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपने संकल्प को दोहराया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कई पौधे लगाए गए, जिनमें नीम, पीपल, अशोक और अन्य छायादार वृक्ष शामिल थे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर स्थानीय निवासियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वृक्षारोपण के इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग दिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी ने इस अभियान को निरंतर जारी रखने का वादा किया।