भारत में प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. प्रभु श्री कृष्णा के उत्तम चरित्र की गाथा सुनाता यह त्यौहार प्रतीक है उस परम शक्ति के अवतरित होने का, जिसने दुनिया को अपने आदर्श चरित्र से जीवन के हर एक पहलु को जीना सिखाया. भारत में जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही बड़ा उत्सव माना जाता है और विदेशों में भी वहां रह रहे भारतवासी एवं इस्कोन मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम होती है.
कृष्णाष्टमी, श्री कृष्ण जयंती, गोकुलाष्टमी इत्यादि विविध नामों से जाना जाने वाला जन्माष्टमी का पर्व मात्र भक्ति के लिहाज से खास नहीं है बल्कि इसके माध्यम से मिलने वाली नैतिक सीख हम सभी के जीवन को कृतार्थ बनाती है. इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने धरती पर मानव रूप में जन्म लिया था और धरती पर धर्म और न्याय की स्थापना के लिए मानव रूप में ही अपने प्रयासों से उन्होंने सभी के लिए उदाहरण प्रस्तुत किये. जिन्हें हम सभी को अपने जीवन में उतारना होगा, जिससे हमारे नैतिक, सामाजिक और राजनीतिक जीवन का उद्धार हो सके.
बाल गोपाल के जन्मदिवस पर मेरा उन्हें कोटि कोटि वंदन है और उनसे प्रार्थना है कि आप सभी पर उनका आशीष बना रहे. इन्हीं पुनीत कामनाओं के साथ आप सभी को समस्त कांग्रेस परिवार की ओर से जन्माष्टमी की शुभकामनाएं..!!
साभार
भूधर नारायण मिश्रा