बिपिन चंद्र
पाल का जन्म 7 नवम्बर, 1858 को सिलहट, जिला हबीबगंज में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही फारसी भाषा में
हुई। बाद मे वो उच्च शिक्षा के लिए कोलकाता आ गए। यहां उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज
में एडमिशन लिया, लेकिन किसी वजह से उन्होंने ग्रेजएट होने
से पहले ही पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने एक स्कूल में शिक्षक की नौकरी कर ली।
इसके बाद उन्होंने कोलकाता से भारतीय स्वधीनता आंदोलन की रुपरेखा तैयार की।
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.