• होम
  • जानें
  • अपडेट
  • संपर्क
  • जन सुनवाई

भूधर नारायण मिश्रा-हैप्पी होली होली आपको एवं आपके परिवार को होली की रंगारंग शुभकामनाएं

  • By
  • Bhudhar Narayan Mishra Bhudhar Narayan Mishra
  • March-28-2021

खुशियों, उमंगों और नवउल्लास का प्रतीक होली आप सभी के जीवन में नवरंगों का संचार करे और प्रेम के इस त्यौहार से सभी देशवासियों का जीवन मंगलमय हो. हमारे देश की संस्कृति में त्यौहार शुभता एवं समृद्धता का प्रतीक माने जाते रहे हैं, हर त्यौहार एक सामाजिक, सांस्कृतिक सन्देश को साथ लेकर चलता है और त्योहारों की यही विशेषता उन्हें खास बनाती है.

भूधर नारायण मिश्रा-हैप्पी होली  होली आपको एवं आपके परिवार को होली की रंगारंग शुभकामनाएं -खुशियों, उम

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होलिका दहन हमें ज्ञात कराता है कि यदि हम सच्चे मन से किसी कार्य को करते हैं, तो ईश्वर भी हमारी सहायता अवश्य करता है. होलिका दहन से हमें मात्र आध्यात्मिक सन्देश ही नहीं मिलता वरन आपसी सौहार्द और एकता का भी सन्देश मिलता है. फाल्गुन के बासंती रंगों से सरोबार होली का प्रत्येक रंग हमें कहता है कि एकजुट रहो, सबसे घुलमिल कर रहो और कल्याण के कार्यों में कभी पीछे नहीं हटो.

आप सब भी सकारात्मकता का सार अपने जीवन में उतारे और होली के पावन रंगों की भांति सबके जीवन में खुशियों का संचार करते रहें. इन्हीं सब शुभकामनाओं के साथ आप सभी को होली पर्व की बहुत बहुत बधाइयाँ.
महानगर की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

महानगर की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

अपडेट

भूधर नारायण मिश्रा-हैप्पी होली  होली आपको एवं आपके परिवार को होली की रंगारंग शुभकामनाएं
भूधर नारायण मिश्रा-महान योगी एवं परम ज्ञानी  संत रविदास जयंती  संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन
भूधर नारायण मिश्रा-बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं  बसंत पंचमी   जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व
भूधर नारायण मिश्रा-अहिंसा के प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  महात्मा गांधी स्मृति दिवस  जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र नमन
भूधर नारायण मिश्रा-आप सभी को मकर संक्रांति  मकर संक्रांति  के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
भूधर नारायण मिश्रा-हैप्पी न्यू ईयर  नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

Copyright

© Bhudhar Narayan Mishra & Navpravartak.com.
Terms Privacy