आशीष प्रसाद मित्र का जन्म 21 फरवरी को
कोलकत्ता में हुआ था। इन्होंने कोलकत्ता विश्वविद्यालय
में अपनी पढ़ाई पुरी करी। इसके साथ ही वो राष्ट्रीय भौतिक प्रयागशाला के निर्देशक
रहे। इनका निधन 2007 सितंबर को हुआ था।
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.