भारत रत्न से सम्मानित , भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन का जन्म 8 फरवरी, 1897 ई. में हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ | उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु वे जर्मनी गए और वह से अर्थशास्त्र में पीएच॰ डी॰ की डिग्री हासिल की, लौटकर उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया के स्थापना में योगदान दिए व् उप कुलपति का पदभार संभाला । देश के तीसरे राष्ट्रपति बने डॉ ज़ाकिर हुसैन का कार्यकाल 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक था जिसमें वह 1962 ई. में भारत के उपराष्ट्रपति बने | जाकिर हुसैन जी एक महान शिक्षावादी भी थे और उन्होंने हमेशा आधुनिक शिक्षा का भरपूर समर्थन किया इसलिए अपने ही नेतृत्व में उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया नाम से एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की | उन्होंने बिहार के राजपाल के रूप में भी अपना पदभार संभाला और देश की सेवा की | 1963 में ज़ाकिर जी को भारत रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया व् दिल्ली, कोलकाता, अलीगढ़, इलाहाबाद और काहिरा विश्वविद्यालयों ने उन्हें उन्होंने डि-लिट् (मानद) के सम्मान से भी सम्मानित किया |
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.
© Bhudhar Narayan Mishra & Navpravartak.com.
Terms Privacy