10 जनवरी, 1990
साभार - दैनिक जागरण
देश की सबसे बड़ी विधानसभा उत्तर
प्रदेश के नवनिर्वाचित 41वें अध्यक्ष श्री हरिकिशन श्रीवास्तव को आज कानपुर से
हजारों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने लखनऊ पहुंचकर बधाई दी. सर्व प्रथम प्रदेश के
मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने उन्हें बधाई दी. जनता दल एवं अन्य प्रमुख
दलों के नेताओं ने कहा कि श्री हरिकिशन श्रीवास्तव का ऐसे पद पर नियुक्त होना
कानपुर के लिए गौरव की बात है.
बधाई देने वालों में प्रमुख
रूप से श्री हरमोहन सिंह यादव, एम.एल.सी एवं विधायक श्री प्रभू दयाल यादव, नगर
अध्यक्ष श्री के.के तिवारी, विधायक श्री गणेश दीक्षित, शिव कुमार बेरिया, रेशमा
आरिफ, विरेन्द्र नाथ दीक्षित, भूधर नारायण मिश्रा, जौहरी लाल त्रिवेदी, प्यारे लाल
संखवार, राम आसरे अग्निहोत्री एवं भाजपा के श्री बालचन्द्र मिश्र थे. इसके अलावा
जनता दल के हरवंश सिंह भल्ला, मकबूल हुसैन कुरैशी, नेता सभासद दल जद श्री रघुनाथ
सिंह, राम गोपाल पुरी, सभासद जगराम सिंह गिल्लू, महेश कुरील एवं जद नेता के.के.शुक्ला,
सुखराम सिंह, चौधरी मदन मोहन, लाखन लाल अम्बेडकर, रमाशंकर दिवेदी एवं मिल्क बोर्ड
के अध्यक्ष श्री लाखन सिंह प्रमुख थे.
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.