दिनांक - 20 जनवरी 1990
कानपुर, उत्तर प्रदेश
छात्र-छात्राओं को अपनी
शिक्षा पूरी करने के उपरान्त समाज के कल्याणकारी व सृजनात्मक कार्यों में भागीदार
बनना चाहिए. स्वरूप नगर स्थित कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में आयोजित
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री भूधर नारायण मिश्रा की उपस्थिति में प्रदेश
विधानसभा अध्यक्ष एवं समारोह के मुख्य अतिथि श्री हरिकृष्ण श्रीवास्तव ने यह विचार
व्यक्त किए.
श्री श्रीवास्तव ने कानपुर
देहात में बालिकाओं के आभाव पर चिंता व्यक्त की. उन्होनें कहा है कि नैतिकता एवं
अनैतिकता के मापदण्ड तेजी से बदल रहे हैं. अत उच्च पदों पर आसीन अधिकारी अपनी जिम्मेदारी
का निर्वाह पूर्ण निष्ठा से करें. इस अवसर पर विद्यालय की प्रचार्य ने विद्यालय की
प्रगति व कार्यकलापों से अवगत कराया. समारोह में विद्यालय परिवार के सदस्यगण एवं
पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.