29 मई 2014, कानपुर:
प्रथम
प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर मंगलवार को शहर के कई
क्षेत्रों में श्रद्धांजलि समारोह हुए। मुख्य आयोजन कलक्टरगंज में हुआ।
पूर्व
कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि नेहरू का पंचशील सिद्धांत आज भी पूरी
दुनिया में प्रासंगिक है। यह शांति और सौहार्द की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता
है।
पूर्व
विधायक भूधर नारायण मिश्र, मदन मोहन
शुक्ल ने कहा कि पंडित जी त्याग तपस्या की प्रतिमूर्ति थे।
इस मौके पर
शहर अध्यक्ष महेश दीक्षित, शंकर दत्त
मिश्र, शैलेंद्र
दीक्षित, निजामुद्दीन
खां, पवन गुप्ता, सुनील राठौर, केके तिवारी, राजेंद्र मिश्र, मदन भाटिया, गुलाब कोरी, अमीन खां, डा. नरेश मिश्रा, अमरनाथ अन्ना आदि मौजूद रहे।
सरसैया घाट पर हुए कार्यक्रम में काशीनाथ शुक्ल, हरीशंकर निषाद, श्याम, पुष्पा सैनी, सुरेश द्विवेदी, बुद्घराज शामिल हुए।
गोविंदनगर
क्षेत्र में विधायक अजय कपूर के कार्यालय पर नेहरू की कांस्य प्रतिमा को
माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर विनोद दीक्षित, महेंद्र त्रिपाठी, ललित मोहन, अंबुज शुक्ला, अरविंद त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।
उधर शहर कांग्रेस के कैंप कार्यालय सिविल लाइंस में प्रकाश पांडेय ने श्रद्धांजलि
दी।
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.