29 जून 2015, कानपुर:
सपा सरकार
द्वारा बिजली मूल्यों में की जा रही बढ़ोत्तरी एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था के विरोध
में सोमवार को कांग्रेसियों ने बड़ा चौराहा पर धरना दिया और राज्यपाल को संबोधित
ज्ञापन एसीएम को सौंपा।
महानगर
अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार को जनता की समस्या देखने
व सुनने का समय नहीं है। बिजली बिलों में निरंतर वृद्धि कर जबरन वसूली करने और
फाल्ट के नाम पर 4-8 घंटे कटौती
कर आम जनमानस को पीड़ा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हत्या, लूट-पाट, डकैती उद्योग-धंधों का रूप ले रहे
हैं लेकिन प्रदेश सरकार संवेदनहीन होकर सब देख रही है।
काफी देर
तक जब ज्ञापन लेने कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा तो जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी
कि दस मिनट के भीतर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो बड़ा चौराहा जाम करेंगे। इस पर
एसीएम मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लिया।
धरना देने
वालों में विधायक अजय कपूर, पूर्व
विधायक संजीव दरियाबादी, अब्दुल
मन्नान, महेश
दीक्षित, पूर्व
विधायक भूधर नारायण मिश्र, मदन मोहन
शुक्ला, गिरीश
पांडेय, डॉ.
शैलेंद्र दीक्षित, अभिजीत
सिंह सांगा, पवन गुप्ता, शंकरदत्त मिश्रा आदि मौजूद रहे।
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.