दिनांक 6 अगस्त, 2018
कानपुर, उत्तर प्रदेश
महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हरप्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्त्व में कॉंग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मंडलाआयुक्त श्री सुभाष चंद्र शर्मा से मिलकर माँग की, कि शहर के 50 लाख से ज़्यादा आबादी वर्षा के बाद हुये जगह जगह जल भराव, गंदगी, बीमारी, क्षतिग्रस्त सड़कों, जाम नाली नालों और बाधित यातायात से त्राहि त्राहि कर रही है. बावजूद इसके शासन को कोई फ़िक्र ही नही है.
प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित नेताओं ने मंडलाआयुक्त से कहा कि एक वर्ग के अंतराल में बनी एक भी सड़क ऐसी नही जो गड्डा युक्त न हो, हज़ारों नागरिक क्षतिग्रस्त सड़कों से निकली बजरी से चोटिल हो रहे है. उत्तर और दक्षिण क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा जलभराव के कारण स्कूल, धर्मशालाओं और खुली सड़कों पर रात बिताने को मजबूर है परन्तु इन्हें राहत देने का कोई भी प्रयास नही किया गया और न ही भूख से त्रस्त बेघर लोगो को राहत सामग्री का वितरण हुआ. इस संबंध में नगर अध्यक्ष श्री अग्निहोत्री के द्वारा मंडलायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया.
प्रतिनिधि मंडल में हरप्रकाश अग्निहोत्री के अलावा विधायक सोहेल अंसारी, भूधर नारायण मिश्रा, दादा शंकर दत्त मिश्रा, अशोक धानविक, आलोक मिश्रा, कमल जायसवाल, इकबाल अहमद, कमल शुक्ला बेबी, ग्रीन बाबू सोनकर, के के तिवारी, सतीष दीक्षित, नौंसाद आलम मंसूरी, इखलाक अहमद डेविड, नदीम सिद्दीकी, जफ़र शाकिर मुन्ना, राम नारायण जैस इत्यादि कार्यकर्त्ता सम्मिलित रहे.
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.