30 अप्रैल 2017, कानपुर:
वर्तमान सरकार मजदूर व कर्मचारी विरोधी
है। धीरे-धीरे सरकारी कारखानों को अंबानी, अडानी सरीखे पूंजीपतियों को सौंपने की
तैयारी चल रही है। यह बात पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कही।वह डीसी लॉ
कालेज के सभागार में इंटक द्वारा रविवार को आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि
बोल रहे थे।
सभा में विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि
मजदूरों का उत्पीड़न एकदम बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष आशीष पांडेय ने कहा कि
तीन वर्ष में 27 मजदूरों की
हुई लाल इमली में मौतों के बाद भी सरकार की नींद नहीं खुल रही, इसके लिए व्यापक संघर्ष किया जाएगा।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरप्रकाश
अग्निहोत्री ने कहा कि वह मजदूरों के साथ है, इसके लिए हर संघर्ष को तैयार हैं। पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र ने मई
दिवस मनाए जाने के कारण पर विस्तार से प्रकाश डाला। सम्मेलन में लाल इमली को बंद
करने की साजिश के विरोध में छह महीने से वेतन न मिलने और मजदूरों को पांचवां
वेतनमान न मिलने के विरोध में लाल इमली गेट पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर शैलेंद्र दीक्षित, मदन मोहन शुक्ला, कुपेश त्रिपाठी, देवी तिवारी, शशिकांत दीक्षित, प्रभात मिश्र व रासिद अली आदि मौजूद रहे।
अध्यक्षता शरद अग्रवाल ने किया।
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.