भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय जहाँ पूरा देश आज़ादी की गुहार लगा रहा था वहां प्रेरणास्रोत्र बनकर आया 'वन्दे मातरम्' गान के रचयिता बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय बांग्ला भाषा के एक प्रख्यात उपन्यासकार, कवि, गद्यकार और पत्रकार थे।
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.