05 नवंबर, 2014
कौशांबी, उत्तर प्रदेश
देश के मतदाताओं को झूठे सब्जबाग
दिखाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी वादों में मंहगाई कम करने, विदेशों में जमा
काला धन वापस लाने का वायदा कर सत्ता हासिल कर ली, लेकिन पांच महीने
बीतने के बाद भी वह अपना वादा नहीं पूरा कर पा रही है। बुधवार को मुख्यालय में
जिला कार्यकारिणी, फ्रंटल व ब्लाक संगठनों के अध्यक्षों की बैठक के दौरान कांग्रेस
कमेटी के प्रभारी भूधर नारायण मिश्र ने कहीं। कहा कि पांच माह में ही जनता भाजपा की
कथनी व करनी की हकीकत को जान गई है। जिसका लाभ आने वाले चुनावों में कांग्रेस को
मिलेगा। पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव-गांव, कस्बा-कस्बा सदस्यता
अभियान चलाया जाए। जिसमें हर वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। जिलाध्यक्ष
तलत अजीम व पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहाकि पार्टी अपने बेहतर संगठन के बूते
जनपद में दोबारा जनाधार मजबूत करेगी। महासचिव रामयज्ञ द्विवेदी ने कहाकि भाजपा के
झूठे वादों की पोल खोलने का समय आ गया है। जनता के बीच जाकर कार्यकर्ता लोगों को
उनके साथ हो रहे छलावे से अवगत कराएं। इस दौरान राजेंद्र त्रिपाठी, रामबहादुर त्रिपाठी, महेंद्र गौतम, रमाकांत त्रिपाठी, लालचंद कुशवाहा, रमेश अग्रहरी, मो. एहसान उस्मानी, नसीमुद्दीन, शाहिद सिद्दीकी, सत्योद्र प्रताप
सिंह, जुगुल किशोर, राजा भइया द्विवेदी, पताली मौर्य, विजमा केसारवानी, कौशलेंद्र द्विवेदी, सुनील शुक्ला, मुमताज, हेमंत रावत, बालेंद्र यादव व
बीरेंद्र गौतम आदि मौजूद रहें।
नमस्कार, मैं भूधर नारायण मिश्रा, कानपुर महानगर से पूर्व विधायक बोल रहा हूँ. मैं आप की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.